Total Visitors : 6 0 4 1 9 3 7

सीओ कलट्टरगंज ने इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के साथ मीटिंग ...

फायर एकुप्मेण्ट औऱ पानी के टैंकर की  मांग

कानपुर घंटाघऱ पर लगभग पिछले 40वर्षो सें हो रहीं सजावट जिसमें घंटाघऱ बड़ी मस्जि़द के बगल मे हर बार विशाल गेट बनाया जाता है जिसकी तैयारियों का जायजा खुद सी.ओ.कलक्टर श्वेता यादव ने लिया। श्वेता यादव को इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के सरपरस्त शमशाद खान ने जानकारी दी की जश्ने चिरागा ( रोशनी )वाली रात के अगले दिन सुबह  कुछ तन्जिमे रेलबजार मीरपुर उठ कर  सुतरखाने से होकर परेड ग्राउंड सें उठने वाला जूलूसे मोहम्मदी मे शामिल होती हैं। 

अध्यक्ष सुशील कुमार(पिंकी यादव )ने बताया की यहां रोशनी का त्योहार हम सभी हिन्दू मुसलमान मिलकर मनाते है।हमेशा से हिन्दु मुसलमान एकता का संदेश इस त्योहार के माध्यम से दिया जाता रहा है और दिया जाता रहेगा। साथ ही महामंत्री इश्तियाक अहमद ने श्वेता यादव से सुरक्षा की मांग करते हुऐ फायर एकुप्मेण्ट औऱ पानी के टैंकर की  मांग की। 

आज हुई मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल )ने श्वेता यादव से मांग की जिस रोड पर सजावट होती है उस रोड पर पड़ने वाली गलियों का भी खास ख्याल रखते हुऐ गलियों की भी निगरानी की जाये जिसे सी.ओ.श्वेता यादव ने पूरा करने क़ा आश्वासन दिया।

मीटिंग मे सी.ओ कलट्टरगंज श्वेता यादव .चौकी प्रभारी आनंद शर्मा .इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के सरपरस्त शमशाद खां.अध्यक्ष सुशील कुमार (पिंकी यादव).महामंत्री इश्तियाक अहमद.वरिष्ट उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल).लड्डन खां. सदस्य सय्यद आरिफ़.शावेज़ आलम आदि लोग मौज़ूद रहें।

Related News

Leave a Reply