:इस साल 89 करोड़ रुपये की हुई आर्थिक मदद ...
पूर्व छात्र ने की करोड़ो की आर्थिक मदद
आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र किसी न किसी तरह से संस्थान की मदद करते ही रहते है। कभी टेक्नोलॉजी या स्टार्टअप को बढ़ावा देकर या तो आर्थिक मदद से। संस्थान के पूर्व छात्र पवन तिवारी ने संस्थान को 380 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.81 करोड़ रुपये) की आर्थिक मदद दी है। संस्थान इस मदद से फैकल्टी चेयर की स्थापना और छात्रों को फेलोशिप प्रदान करेगी। संस्थान के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने यह जानकारी ट्वीट कर के साझा की और पूर्व छात्र को बधाई दी।
1988 में बीटेक किया था
बता दें पवन तिवारी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया था। वर्तमान में पवन तिवारी बैंकिंग इन्वेस्टमेंट कंपनी गोल्डमैन सचस सैनफ्रांसिस्को के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाल रहे है।
इस वर्ष 89 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिली
आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो करंदीकर ने 54 वें दीक्षांत समारोह में संस्थान को इस वर्ष मिली आर्थिक मदद के बारे में बताते हुए कहा था कि इस वर्ष पूर्व छात्रों ने करीब 89 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
Leave a Reply