फर्जीवाड़ा कर चर्च की करोड़ों की संपत्ति का किया सौदा ...
12 पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर में कोतवाली थाने में खलासी लाइन स्थित दि चर्च ऑफ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन के ट्रस्टी अनिल कुमार ने 12 लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर चर्च की करोड़ों की संपत्ति का सौदा करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने डीसीपी पूर्वी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। ट्रस्टी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि हाथरस, अलीगढ़ रोड स्थित चर्च मिशन कंपाउंड निवासी जान-टी-जान ने खुद को लखनऊ डायोसिएशन ट्रस्ट एसोसिएशन का चेयरमैन बताकर बीते साल 10 नवंबर को उनकी संस्था की खलासी लाइन स्थित संपत्ति की 16000 वर्गगज जमीन का फर्जीवाड़ा कर औने पौने दाम पर शिवाले कैलाश मंदिर के पास रहने वाले दीपक गुप्ता, विनायकपुर सोसाइटी निवासी शरद मिश्रा से अनुबंध कर करोड़ों रुपये हड़प लिए।
गवाह के रूप में धीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश तिवारी व छह अज्ञात शामिल रहे। उसी दिन रजिस्ट्रार ऑफिस में सिविल लाइंस दूध वाला बंगला निवासी राजेश तिवारी के पक्ष में पॉवर ऑफ अटर्नी भी कर दी। गवाह के रूप में श्याम नगर निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह व शिवाला राम मोहन का हाता निवासी मनोज बाजपेई शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि जान-टी-जान के खिलाफ लखनऊ डायोसिएशन ट्रस्ट एसोसिएशन की कानपुर, आगरा, नैनीताल आदि जगहों पर स्थित करोड़ों की संपत्ति बेचने के आरोप में कई मुकदमे विचाराधीन हैं। पुलिस ने सभी छह नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने, षड्यंत्र करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Leave a Reply