कस्टम शुल्क के नाम पर साइबर ठग ने महिला को लगाया चूना ...
अमेरिका से पार्सल आया है..
कानपुर में नौबस्ता थाना क्षेत्र में अमेरिका से पार्सल भेजने के लिए कस्टम शुल्क के नाम पर साइबर ठग ने महिला को 2.25 लाख का चूना लगा दिया। नौबस्ता राधाजीपुरम निवासी प्रियंका सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर 13 फरवरी को फोन आया।
फोन करने वाले ने बताया कि उनका पार्सल अमेरिका से आया है। पार्सल लेने के लिए उन्हें भारत देश का कस्टम शुल्क 2.25 लाख रुपये जमा करना होगा। इस पर उन्होंने बताए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद ठग ने फिर से कॉल कर एक अन्य खाते में दो लाख रुपये और जमा करने को कहा तो उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने बताया कि इसके पहले उनके पति सुशील सिंह के अमेरिका में रहने वाले दोस्त ने एक पार्सल भेजा था। इसी के चलते उन्होंने धोखे में आकर रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस पर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Leave a Reply