सड़क के गड्ढे में स्कूटी से गिरा सिपाही ...
परिवार में पत्नी व बेटा
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर बुधवार रात गड्ढे में गिरकर स्कूटी सवार हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हेलमेट टूटकर उसके सिर में धंस गया और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। गुरुवार को गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल से लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया है।
मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी हेड कांस्टेबल जसवीर वर्तमान में बिठूर थाने में तैनात है। एसओ बिठूर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात विभागीय काम से जसवीर नारामऊ स्कूटी से जा रहा था। रतन प्लेनेट अपार्टमेंट के सामने सड़क के गड्ढे में स्कूटी का पहिया जाने से जसवीर गिर गया।
रात भर सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में जसवीर का इलाज चला। हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक जसवीर की रीढ़ की हड्डी टूटी है। सिर में कई गहरे जख्म हैं। खून भी अधिक बह गया। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि हर संभव मदद की जा रही है। पुलिसकर्मियों की एक टीम जसवीर की देखरेख के लिए लखनऊ भेजी गई है। सड़क पर गड्ढों की वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। परिवार में पत्नी शीला व बेटा नितिन हैं।
Leave a Reply