तमंचा व चार बैटरा समेत दो गिरफ्तार ...
दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई
कानपुर देहात। अकबरपुर पुलिस ने दो शातिरों को चोरी के चार बैटरा और तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक कार बरामद हुई है। पकड़े गए शातिरों पर कई और मुकदमे पहले से हैं। बुधवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव मे चेकिंग के दौरान इंडिका कार के साथ चार बैटरा व एक तमंचा व एक कारतूस सहित दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया। रावतपुर के रोशननगर निवासी शाकिर व दूसरा युवक नशरथपुर का छोटे है। इसके पूर्व भी दोनों पर अकबरपुर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शातिरों के पास से मिली कार के बाबत छानबीन की जा रही है। दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।