स्कूली बस के ओवरटेक करने से हादसा, आठ घायल एक गंभीर ...
आधे घंटे तक फतेहपुर कानपुर लेन पर यातायात बाधित
कानपुर के सरसौल महाराजपुर में तिवारीपुर गांव के पास सोमवार शाम हाईवे पर स्कूली बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। हाईवे किनारे मैजिक के पलटते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैन बस में जा घुसी। हादसे में मैजिक व वैन सवार आठ लोग घायल हो गए। एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। चौकी इंचार्ज मुरलीधर पांडेय ने बताया की फतेहपुर से कानपुर आ रही वाराणसी विश्वनाथ इंटर नेशनल स्कूल की बस के ओवरटेक करने से हादसा हुआ है। हादसे में घायल सहिमापुर हुसैनगंज (फतेहपुर) निवासी गीता देवी, गोरेलाल, रमेश, संदीप, दीप्ति, रानी, कासगंज (एटा) निवासी संदीप यादव और अहिरवां चकेरी निवासी आनंद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हालत बिगड़ने पर गीता को हैलट रेफर किया गया। हादसे के दौरान करीब आधे घंटे तक फतेहपुर कानपुर लेन पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया।