टूटी पटरी से धड़धड़ाते हुए गुजरी हमसफर एक्सप्रेस ...
यूपी: टूटी पटरी से धड़धड़ाते हुए गुजरी हमसफर एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा
यूपी के कानपुर देहात में शुक्रवार सुबह दिल्ली हावड़ा रेल लाइन के झींझक रेलवे फाटक के पास से चटकी पटरी से हमसफर एक्सप्रेस गुजर गई। चटकी पटरी पर नजर पड़ते ही की-मैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूआई स्टाफ हरकत में आ गया और चटकी पटरी को ठीक किया। इसके बाद ही अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इस बीच करीब 1 घंटे तक रेल रूट बाधित रहा।
पटरी ठीक होने के बाद हल्दिया एक्सप्रेस, दूरन्तो एक्सप्रेस, कानपुर टूंडला मेमो, तूफान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया। पीडब्लूआइ सियाराम के अनुसार गर्म ठंडे के कारण पटरी का ज्वाइंट खुल गया था।