Total Visitors : 5 8 1 2 4 9 8

बाहर से आकर कोई महौल न बिगाड़े इस पर पुलिस की नजर ...

हर आने जाने वाले पर नज़र

कानपुर देहात। मंगटा गांव में बुधवार को भी पीएससी के साथ पुलिस बल तैनात रहा। गांव के मोड़ पर ही क्यूआरटी तैनात कर दी गई है। ताकि पीड़ित परिवारों से मिलने के नाम पर कोई माहौल खराब करने की कोशिश न करें। मुजफ्फर नगर से पहुंचे भीम आर्मी के अध्यक्ष को पुलिस ने गांव जाने से रोक लिया। अनुरोध करने पर सिर्फ तीन लोगों को गांव भेजा गया। उनकी निगरानी के लिए पुलिस बराबर लगी रही। अध्यक्ष की पीड़ितों से बातचीत की रिकार्डिंग कराई गई।
मंगटा गांव में धार्मिक आयोजन के दौरान विवादित टिप्पणी व पोस्टर फाड़ने पर 13 फरवरी को दो पक्षों में संघर्ष में 26 लोग घायल हो गए थे। तभी से पीएससी कैंप कर रही है। एएसपी अनूप कुमार, एसडीएम आनंद कुमार सिंह, सीओ संदीप सिंह गांव में डेरा डाले हैं। गांव आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। गांव में जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को मुजफ्फरनगर से भीम आर्मी के अध्यक्ष उपकार बावरा अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे। इसकी जानकारी पर एसडीएम व सीओ ने उनकी गाड़ी को गांव के बाहर ही रोक लिया। काफी अनुरोध के बाद सिर्फ तीन लोगों को गांव जाने की अनुमति दी गई। उनकी निगरानी के लिए लगातार पुलिस लगी रही। पीड़ितों से बातचीत के दौरान रिकार्डिंग कराई गई।

Related News

Leave a Reply