किराए पर ले एटीएम लगाई बैंकों को करोड़ों की चपत,पांच गिरफ्तार ...
पांच साइबर ठग गिरफ्तार
कानपुर में किराए पर एटीएम कार्ड लेकर बैंकों को करोड़ों रुपये की चपत लगाने वाले साइबर ठगों के गिरोह का एसएसपी की स्वाट टीम ने मंगलवार को खुलासा किया। टीम ने सरगना समेत गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। गिरोह पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी। आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के गाजीपुर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज है।सीओ स्वरूपनगर अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बिठूर रोड एनआरआई सिटी के पास से घाऊखेड़ा चकेरी निवासी कपिल कुमार वर्मा, देवीगंज भट्ठा चकेरी के मैथ्यू चार्ल्स, आवास विकास कॉलोनी, हरदोई के अभिजीत सिंह और एचएएल कॉलोनी निवासी मोहित गौतम व अनुज तिवारी को गिरफ्तार किया गया। कपिल गिरोह का सरगना है। मैथ्यू व अनुज इंटर पास हैं, बाकी आरोपी ग्रेजुएट हैं।
एटीएम से छेड़छाड़ कर ऐसे लगाते हैं बैंकों को चूना
सीओ के मुताबिक ये लोग एचएएल में काम करने वाले गरीब मजदूरों को तीन हजार रुपये देकर उनका एटीएम कार्ड, खाते की पासबुक व चेकबुक ले लेते हैं। इन खातों में खुद पैसा जमा कराते हैं। फिर एटीएम पहुंचकर रुपये निकालने के लिए पूरी प्रक्रिया अपनाते हैं। जैसे ही नोट शटर पर आते हैं, उन्हें पकड़कर कैंसल का बटन दबा देते हैं। इससे रुपये तो हाथ में आ जाते हैं, लेकिन ट्रांजेक्शन कैंसल हो जाता है। इसके बाद बैंकों में आवेदन कर उतने ही रुपये वापस डलवा लेते हैं। सीओ के मुताबिक ये लोग इस तरीके से अब तक बैंकों को करोड़ों रुपे का चूना लगा चुके हैं।
लग्जरी कारों व कई फ्लैट के हैं मालिक
स्वाट टीम प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि कपिल के पास एक पजेरो सहित दो लग्जरी कारें हैं। एक एनआरआई सिटी व दो नवाबगंज में फ्लैट हैं। ये फ्लैट कपिल व मैथ्यू के नाम से हैं।
बर्थडे पर फायरिंग करने वाला भी है शामिल
कुछ दिन पहले ही गंगा बैराज पर अपने बर्थ-डे पर गौरव ठाकुर नाम के युवक ने खुलेआम रिवाल्वर से फायरिंग की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सीओ के मुताबिक गौरव भी गिरोह में शामिल है। उसकी तलाश जारी है।
ये हुआ बरामद
1- विभिन्न बैंकों के 129 एटीएम कार्ड
2- 43 पासबुक
3- 15 चेकबुक
4- एक लाख 23 हजार 860 रुपये
5- दो कारें व दो स्कूटी
6- सात मोबाइल व एक लैपटॉप
Leave a Reply