पांच किलोमीटर के एरिया में हाइवे पर चलते टैंकर से फैला तेल ...
दो घंटे लगा जाम
रनियां (कानपुर देहात)। हाईवे पर कानपुर जाने वाली लेन पर सोमवार की रात रबर आयल से भरे टैंकर में रिसाव हो गया। इससे रनियां में करीब पांच किलोमीटर के एरिया में हाईवे पर तेल फैल गया। इससे ट्रक व डीसीएम समेत तीन वाहन पलट गए। साथ ही सात लोग बाइक फिसलने से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। वाहनों के पलटने से कानपुर जाने वाली लेन में दो घंटे जाम लगा रहा। एएसपी ने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारु कराई।
तेल से भरा टैंकर रात करीब 12 बजे कानपुर की ओर जा रहा था। हाईवे पर विसायकपुर गांव के पास टैंकर से तेल रिसाव शुरू हो गया। टैंकर चालक जब तक कुछ समझ पाता तेल हाईवे पर काफी फैल गया। इसके बाद चालक ने टैंकर को हाईवे पर विसायकपुर स्थित सेंगर होटल के पास खड़ा कर दिया। इस बीच मंटोरा चौराहा से लेकर राजेंद्र चौराहा तक करीब पांच किलोमीटर के एरिया में काफी तेल फैल गया। टैंकर खड़ा करने के बाद चालक ने रिसाव बंद करने की कोशिश, तो वह और तेज हो गया। इससे हाईवे में फिसलन हो गई। इससे ट्रक व डीसीएम व पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गए। गनीमत रही कोई बड़ी हादसा नहीं हुआ।
वहीं, फिसलन की वजह से सात लोग बाइके फिसलने से घायल हो गए। तीन वाहनों के पलटने से हाईवे पर जाम लग गया। इसकी जानकारी पर एएसपी अनूप कुमार, सीओ अर्पित कपूर, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, रनियां चौकी प्रभारी अमर सिंह ने क्रेन मंगवा कर सड़क पर पलटे वाहनों को हटवाया। इस बीच दो घंटे कानपुर जाने वाली लेन में जाम लगा रहा। चौकी प्रभारी ने बताया कि टैंकर लेकर चालक फरार हो गया है। सड़क पर रबर आयल फैला था। । हाईवे पर फिसलन कम करने के लिए दो डंपरों से मिट्टी फैलाई गई है।
एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि तेल फैलने से हाईवे पर तीन वाहन पलट गए थे। इससे जाम लग गया था। पलटे वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु करवा दिया गया है। वहीं फिसलन से कुछ बाइक सवारों को गिरने से चोटें आई थीं। वह निजी अस्पतालों में उपचार कराकर चले गए हैं।
Leave a Reply