Total Visitors : 5 8 1 1 6 8 2

डेंगू से युवती की मौत, दर्जन भर से अधिक बीमार ...

ख़तरे की घंटी

पतारा-  विकास खंड क्षेत्र के स्योढ़ारी गांव में बुखार से युवती की मौत हो गई। गांव में दर्जनों ग्रामीण बुखार की चपेट में है। कई बीमार लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
स्योढ़ारी निवासी कैलाश संखवार ने बताया कि बीते कई दिनों से इकलौती पुत्री विभा (19) को बुखार आ रहा था। घाटमपुर में जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर इलाज कराया जा रहा था। अचानक शनिवार की देर रात उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गांव में प्रमोद कुमार (42) पुत्र रुपराज वृद्ध (58), पुष्पेंद्र (20), रामस्वरूप (46), सपना (20), चरण सिंह (40), नोकिया (10), कृष्ण (44), रामकुमार (10), ऋचा (17), जगरूप (36), अनिल कुमार (39), संतलाल (26), सोनू (22), शिवस्वरूप (28), शिवसागर (46), मनोज (29), सुघरलाल (27), आशीष (12), सोनू (7) सहित दर्जनों लोग बीमार चल रहे हैं। ग्राम प्रधान यशपाल सिंह सचान ने बताया कि पीएचसी स्योढ़ारी में सूचना कर दी गई है। स्योढ़ारी पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गरिमा यादव ने बताया कि गांव में दो दिन और कैंप लगाकर जांच व दवा का वितरण किया जाएगा।

वहीं ग्राम प्रधान स्योढ़ारी यशपाल सिंह सचान ने बताया पंचायत स्तर से गांवों की साफ-सफाई के साथ कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक पतारा डॉ. नीरज सचान ने बताया कि स्योढ़ारी व फरौर दोनों गांवों में कोविड-19 के एंटीजन किट सैंपलिंग कराने के साथ जांच कर ओपीडी भी कैंप में चलाई गई है। चिकित्सा अधीक्षक पतारा ने बताया कि ग्राम पंचायत में रैपिड रिस्पॉन्स टीम का कैंप लगवाया जाएगा।

Related News

Leave a Reply