आईरा प्रेस क्लब की जिला कार्यकारिणी हुई गठित ...
आईरा परिवार का नव स्वरूप आईरा प्रेस क्लब
ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) जिस के संस्थापक थे स्व.पुनीत निगम जिनका देहांत बीते अप्रैल माह की सत्तारह तारीख की देर रात्रि कोरोना महामारी के चलते हो गया था। यह आकस्मिक घटना न केवल स्व.पुनीत निगम के द्वारा सात वर्षों के अथक परिश्रम और लगन से खड़े किये गए आईरा परिवार के लिए बल्कि सम्पूर्ण पत्रकार जगत के लिए क्षतिपूर्ण घटना थी। स्व. पुनीत निगम द्वारा आईरा संगठन की स्थापना का उद्देश्य पत्रकारिता जगत में मठाधीशी समाप्त कर छोटा बड़ा पत्रकार के अंतर को समाप्त करना रहा है, जिस मे उनको अपने जीवन काल में काफ़ी सफ़लता प्राप्त हुई। जिस का अनुपालन कर वर्तमान समय कानपुर नगर में अनगिनत पत्रकार संगठनों का गठन हो चुका है। परंतु जो ख्याति एवं सम्मान आईरा परिवार ने बहुत ही लघु समय में प्राप्त किया वह प्रशंसनीय है जिसका सम्पूर्ण श्रेय स्व. पुनीत निगम को जाता है क्योंकि इतने कम समय में इतने बड़े स्तर (सम्पूर्ण भारत) में अपनी पहचान बनाने को अग्रसर आईरा परिवार को बढ़ी ही कुशलता समानता एवं दूरदर्शिता से हर छोटी बड़ी बात का समाधान निकाल समस्त सदस्यों में समंवय बनाये रहना यह कौशल मात्र स्व. पुनीत निगम में ही था। जिस की सत्यता का प्रत्यक्ष साक्षी बीता समय है, जिसने स्व. पुनीत निगम के देहांत के पश्चात एक माला रूपी संगठित आईरा परिवार को बिखरते देखा। बीते कष्टदायी समय से उभरते हुए आईरा परिवार के कुछ वरिष्ठ/कनिष्ठ सदस्यों द्वारा स्व.पुनीत निगम के द्वारा वर्षो के परिश्रम एवं बलिदान से तैयार की गई इस संगठन रूपी माला को पुनः एकत्रित कर पिरोहने का कार्य करने का एक प्रयास है आईरा प्रेस क्लब जिसकी नवीन ज़िला कार्यकारणी कानपुर नगर का मनोनयन दिनांक १२/८/२१ को आईरा प्रेस क्लब के बाँसमण्डी स्थित प्रधान कार्यालय में संपन्न हुआ।
शुरुवात करने के लिए महान होना ज़रूरी नही, लेकिन महान बनने के लिए शुरुवात करना ज़रूरी है-स्वर्गीय पुनीत निगम
कानपुर:- आईरा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव, पत्रकारों के सदैव हितैषी रहे माननीय स्वर्गीय पुनीत निगम जी की प्रेरणा से प्रेरित पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु नवनिर्मित आईरा प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में कानपुर जिले की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। सर्वप्रथम समस्त आईरा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्व. पुनीत निगम की तस्वीर का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि स्वरूप दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा गया। जिसके पश्चात आईरा प्रेस क्लब के तमाम सदस्यगण की मौजूदगी में अध्यक्ष पद पर एसपी विनायक और महामंत्री पद पर दिग्विजय सिंह को मनोनीत किया गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सूरज वर्मा का चयन किया गया, शकील अहमद को कनिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जुनैद अहमद का चयन उपाध्यक्ष प्रशासन के रूप मे किया गया।
आईरा प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी में वरिष्ठ मंत्री पद पर सूरज कश्यप, प्रशासन मंत्री शानू खान,अनुशासन मंत्री तनवीर खान, जिला प्रवक्ता फैजुल हसन, जिला कोषाध्यक्ष तलहा हाशमी, दुर्गेश अवस्थी उपाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य आमिर सिद्दीकी, जिला कार्यकारणी अमित कौशल,विपुल सिंह को वरिष्ठ प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया। जिला सोशल मीडिया प्रभारी पद पर शावेज़ आलम का चयन किया गया।
बैठक में आईरा प्रेस क्लब की उन्नति सहित तमाम विषयों पर फैसल हयात ने चर्चा की, अन्य सभी उपस्थित वक्ताओं द्वारा स्व.पुनीत निगम के आदर्शों एवं दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण पुनः दोहराते हुए स्व. पुनीत निगम के अधूरे छोड़े गए पत्रकार एवं पत्रकारिता हित के कार्यों को पूर्ण निष्ठा लगन एवं निष्पक्षता के संग पूरा करने का संकल्प लिया। समस्त मनोनीत ज़िला कार्यकारणी का उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भावी कार्यकाल की शुभकामनाओं के संग माल्यार्पण कर मुँह मीठा कराया गया।
अध्यक्ष एसपी विनायक ने कहा आज हमको कानपुर जिले की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा जैसे आईरा संस्थापक एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम कार्य करते थे सभी वरिष्ठ/कनिष्ठ उनका अनुसरण करते हुए एकजुटता आपसी भाईचारे के संग पत्रकारहित, समाज एवं राष्टहित में निष्पक्ष पत्रकारिता करना ही आईरा प्रेस क्लब के उद्देश्य रहेगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने अपना सुझाव रखते हुए बताया कि स्व.पुनीत निगम का सदैव से प्रयास रहा था कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा कानून पारित किया जाए, जिसके द्वारा दिन रात बिना भेदभाव कार्य करने वाले पत्रकारों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो, अपने कर्तव्य का निर्वाहन (पत्रकारिता) करते समय यदि किसी भी पत्रकार के संग कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके परिवार पर भरणपोषण का संकट न उत्पन्न हो जिसके लिए आईरा प्रेस क्लब का पूरा प्रयास रहेगा कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून को अमली जमा पहना कर लागू किया जाए, जिसका प्रयास आईरा प्रेस क्लब के माध्यम से सरकार तक समस्त पत्रकारबन्धुओ की आवाज़ मांगपत्र के रूप में प्रस्तुत की जाएगी।
महामंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज स्व.पुनीत निगम हमारे बीच नही है जिसकी हानिस्वरूप आईरा कुटुंब विभिन्न हिस्सों में विभाजित हो गया है, जिसकी पीड़ा हम सब को है, परंतु बटने का अर्थ यह कदापि नही की हम अलग है हमारी विचारधारा बदली है, हम सब एक ही विशाल छायादार वृक्ष अथार्त आईरा की शाखाएँ है जिसके माली स्व. पुनीत निगम थे, हम सब का उद्देश्य एवं लक्ष्य कल भी एक था आज भी वही है भविष्य में भी एक ही रहेगा, संगठन भले ही अलग हो परंतु जहाँ विषय पत्रकारिता एवं संकट पत्रकार साथी पर होगा हम एक है। किसी भी पत्रकार संगठन के सदस्य या पदाधिकारी को आईरा प्रेस क्लब एवं हमारी जरूरत होगी तो हम उसके सुख दुख में हमेशा खड़े हैं चाहे वह हमारे पत्रकार संगठन का हो या ना हो लेकिन पत्रकार उत्पीड़न आईरा प्रेस क्लब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित आईरा प्रेस क्लब सदस्य
दीपक पाठक, नदीम सिद्दीकी, फैसल हयात, एस पी विनायक, दिग्विजय सिंह, नूरुल अनवार (नदीम), शाहिद सिद्दीकी, सय्यद फैज़ुल हसन, विपिन सिंह, ज़की साबरी, उमाशंकर जी, इब्राहिम हाशमी, सुरेश राठौर, अमित कश्यप, दुर्गेश अवस्थी, गौरव कुशवाह, तल्हा हाशमी, अश्वनी कुमार, इस्लाम खान, दिलशाद अहमद, इनायत अली, मोहम्मद सैफ, शावेज़ आलम, मोहम्मद सिराज, तनवीर खान, शादाब अंसारी, मुख्तार आलम, रॉबिन गुप्ता, उमित कुमार, शानू खान, विशाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, सूरज वर्मा, सूरज कश्यप,मोहम्मद उमर, प्रदीप कुमार,सरताज आलम नौशाद अली अंसारी अमित कौशल आदि आईरा प्रेस क्लब सदस्य एवं पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।
Leave a Reply