चार राज्यों में 150 से अधिक लोगों को बनाया शिकार,गिरफ़्तार, ...
एसटीएफ ने इंडियन आर्मी के भगोड़े जवान को किया गिरफ़्तार,
कानपुर❗यूपी एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने रविवार को इंडियन आर्मी के भगोड़े जवान को कैंट एरिया के सर्किट हाउस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।अंतराष्ट्रीय स्तर पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।उसके पास से सेना का कार्ड,लिकर कार्ड,नकदी,चेकबुक और कार बरामद हुई है।एसटीएफ अब उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है।एसटीएफ को सेना के फर्जी जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की जानकारी मिली थी।
इंडियन आर्मी का कार्ड दिखा जाल में फंसाता था
उन्नाव के बीघापुर रैथाना निवासी आलोक कुमार अवस्थी फर्जी जूनियर कमीशंड अधिकारी अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के माध्यम से लोगों को इंडियन आर्मी का परिचय पत्र व कैंटीन स्मार्ट कार्ड दिखाकर और बड़े आर्मी अफसरों से परिचय का झांसा देकर जाल में फंसाता था।विश्वास जीतने के लिए उन्हें अपने कैंटीन स्मार्ट कार्ड से लोगों को सामान भी दिलवाता था।झांसे में आने पर लोगों से सेना में भर्ती के नाम पर पांच से सात लाख रुपये लेता था।
चार राज्यों में 150 से अधिक लोगों को बनाया शिकार
एसटीएफ कानपुर यूनिट के इंस्पेक्टर घनश्याम यादव ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि वह अबतक उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार के करीब 150 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका है।उसके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।मामले में कैंट पुलिस आर्मी इंटेलीजेंस और अफसरों से उसके सेना में लिंक, ठगी के शिकार हुए लोगों आदि के बारे में ब्यौरा जुटाया जा रहा है।इंडियन आर्मी से उसके भगोड़ा होने की जानकारी मिली है।वह फर्जी जेसीओ बनकर लोगों से ठगी कर रहा था।आलोक ने बताया कि गांव में पैतृक मकान को अलीशान तरीके से बनवा रहा है।मकान बनवाने में वह अबतक एक करोड़ रुपये लगा चुका है।मकान बनवाने में खर्च रुपये लोगों से लिया हुआ है।इसी से कुछ समय पहले उसने एक कार भी खरीदी थी,जिसे एसटीएम ने कब्जे में लिया है।
इंटरनेट कॉलिंग से सौदा
एसटीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि शातिर लोगों को झांसे में लेने के बाद नौकरी और रुपये का सौदा इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से ही करता था। यूनियन बैंक के खाते में रकम मंगाता था।
Leave a Reply