Total Visitors : 5 7 9 7 8 7 2

बीमारी रोकने के लिए शुरू हुआ एंटी लार्वा का छिड़काव ...

डेंगू से मौत 

झींझक (कानपुर देहात)। नगर पालिका क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां फैल रही है। इसे रोकने के लिए परिषद ने सभी वार्डों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है। छिड़काव हो रहा है या नहीं। इसकी चेकिंग के लिए परिषद ने तीन टीमें बनाई हैं। झींझक नगरपालिका क्षेत्र के आंबेडकर नगर व मंगल पांडेय नगर में कई दिनों से संक्रामक बीमारियां फैली हैं। इन क्षेत्रों में बुखार से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। कई लोग अभी भी बीमार हैं। क्षेत्र के लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए नगरपालिका परिषद ने सभी 25 वार्डों में एंटी लार्वा के घोल का छिड़काव शुरू करा दिया है। साथ ही इस दवा के छिड़काव की क्रास चेकिंग के लिए भी तीन टीमें लगाई गई हैं। अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस दवा के छिड़काव से मच्छरों नहीं रहेंगे। साथ ही सभी वार्डों की सफाई पर भी जोर दिया जा रहा है। लोगों से कूड़े को कूड़ा दान ड़ादान में कूड़ा डालने की अपील भी की जा रही है। ताकि गंदगी को फैलने से रोका जा सके।

Related News

Leave a Reply