स्वास्तिक गैस एजेंसी पनकी के कर्मचारियों का गोरखधंधा........ ...
पब्लिक ने गैस रिफिलिंग कर रहे दो एजेंसी कर्मियों को पकड़ा,
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र आवास विकास में बुधवार को गैस रिफिलिंग कर रहे एजेंसी के दो डिलीवरी कर्मचारियों को पब्लिक ने पकड़ा लिया। दोनों के पास से 14 सिलेंडर बरामद हुए हैं। पकड़े गए कर्मियों ने पूछताछ में अपना नाम आशीष और अशोक बताया है।दोनों स्वास्तिक पनकी गैस के कर्मचारी हैं। शातिरों ने बताया कि घरों में डिलीवरी देने से पहले सूनसान स्थान पर गाड़ी लगाकर खाली सिलेंडर में 6 इंच के पतले से पाइप की मदद से एक से डेढ़ किलो प्रति सिलेंडर से गैस चोरी करते थे।
दो दिन में एक सिलेंडर तैयार हो जाता था।जिसे ब्लैक में बेच कर जेब भरते थे।क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।इसके बाद एजेंसी के मैनेजर को मोके पर बुलाया गया।