सीएसजेएमयू की बचीं परीक्षाएं 10 जुलाई से ...
लॉकडाउन की वजह से कुछ परीक्षाएं हो पाई
कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्ष की बचीं परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षा का नया शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 10 जुलाई और परास्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होंगी।
लंबे पशोपेश के बाद परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया। बीए, बीएससी, बीकॉम के तृतीय वर्ष और एमएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा 10 जुलाई से शुरू होगी। इसी तरह एमए द्वितीय वर्ष की परीक्षा 24 जुलाई और एमकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी।
विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा का नया शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभी सिर्फ स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा कराई जा रही हैं। जल्द अन्य वर्षों की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। बता दें फरवरी में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हुईं थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कुछ परीक्षाएं हो पाई थीं।
तीनों पालियों में होंगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
कक्षा पाली तिथि
1- बीएससी- 7 से 10 बजे तक 10 जुलाई से 6 अगस्त
2-बीए- 11 से 2 बजे तक 10 जुलाई से 11 अगस्त
3-बीकॉम- 3 से 6 बजे तक 10 जुलाई से 20 जुलाई
4-एमए- 3 से 6 बजे तक 24 जुलाई से 8 अगस्त
5-एमससी- 7 से 10 बजे तक 10 जुलाई से 25 जुलाई
6-एमकॉम- 3 से 6 बजे तक 21 जुलाई 4 अगस्त
7-एमससी कृषि- 11 से 2 बजे तक 10 जुलाई से 15 जुलाई
8-पीजीसीए- 11 से 2 बजे तक 31 जुलाई से 8 अगस्त
छात्रों को प्रमोट करने की मांग
उप्र स्ववित्तपोषित कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय की कुलपति से छात्रों को प्रमोट करने की मांग की। कहा है कि किसी तरह का खतरा न लेते हुए छात्रों को प्रमोट कर दिया जाए। इससे नया सत्र लेट नहीं होगा।
Leave a Reply