Total Visitors : 6 0 4 2 2 1 0

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय में फाइलों पर जमी मिली धूल ...

गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए

कानपुर: केेंद्र सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने शनिवार को सीएसजेएमयू परिसर स्थित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां फाइलें जाला और धूल से भरी हुई पाई गईं।उन्होंने नाराजगी जताई फिर खुद ही सफाई करने जुट गईं। मंत्री के हाथ में झाड़ू देखकर पूरा स्टाफ सफाई कार्य में लग गया। यहां कॉन्फ्रेंस हॉल और कई कमरे तो लंबे समय से खुले ही नहीं थे। उन्हें भी साफ किया गया।

उन्होंने कार्यालय की सफाई का चार्ट तैयार कराया। दोनों सफाई कर्मचारियों के साथ एक अधिकारी को इसका नोडल भी बनाया गया है। इसी कार्यालय पर क्षेत्र के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के दस्तावेजों के डिजिटिलाइजेशन की जिम्मेदारी है। बारा सिरोही के सामुदायिक केंद्र पहुंचकर नीलिमा कटियार ने गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। इस मौके पर पार्षद कौशल मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, राजीव कनौजिया, राजेश सिंह, मिथलेश गुप्ता, महेश तिवारी, जनक सिंह और राजू भदौरिया भी मौजूद रहे। 

 

Related News

Leave a Reply