Total Visitors : 6 0 4 1 9 8 8

आईरा को पूर्व की भांति सशक्त बनाना सर्वप्रथम उद्देश्य-नूरुल ...

सार

आईरा कोर कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से राष्ट्रीय स्तर पर हुआ मनोनयन। पोल खोल न्यूज़ संपादक सय्यद नूरुल अनवार (नदीम) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आज का कानपुर समाचार संपादक दीपक पाठक को राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।

विस्तार

कानपुर:- ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब पत्रकारों के हित के लिए सघर्ष करने वाली संस्था में मंगलवार दिनांक २२/२/२२ को आईरा/आईरा प्रेस क्लब मुख्यालय बाँसमण्डी कानपुर नगर में राष्ट्रीय स्तर पर दो पदों पर हुआ मनोनयन। पत्रकारों के लिए सघर्ष करने के लिए संघर्षशील पोल खोल न्यूज़ के प्रधान संपादक सै. नूरुल अनवार नदीम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक पाठक को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया। 

आईरा के संस्थापक स्व पुनीत निगम के आकस्मिक निधन के बाद आईरा की इस कठिन घड़ी में दोनो पत्रकार आईरा के साथ खड़े रहे और आईरा को इस कठिन घड़ी से निकाल कर आईरा परिवार में जान फूंकने वाले सै. नूरुल अनवार नदीम और दीपक पाठक का संस्था के प्रति सत्यनिष्ठा, सक्रियता, आत्म सम्पर्णता को देखते हुए आईरा की चैयरपर्सन/सरंक्षक मधु पुनीत निगम और कोर कमेटी ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए सै. नूरुल अनवार (नदीम) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दीपक पाठक को राष्ट्रीय सचिव चुना गया । जैसे ही यह खबर पत्रकार साथियों को मिली तो उन में खुशी की लहर दौड़ गई दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद देना का तांता लग गया । आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर सम्मान किया गया। नूरुल अनवार (नदीम) ने पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने की बात कही साथ जो पूर्व सहयोगी संस्था से नाराज हो कर अलग हो गए है उनको परिवार में वापस जोड़ने का प्रयास करने की बात भी कही, संगठन में सभी का पुनः स्वागत है । दीपक पाठक जी पत्रकारों के लिये 24 घण्टे खड़े रहने की बात कही। मधु पुनीत निगम ने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और उन के उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर मुबारकबाद देने वालों में फैसल हयात, एस पी विनायक, दिग्विजय सिंह, शकील अहमद, मो. तनवीर,फैज़ुल हसन, राजीव गुप्ता,मोहसिन सिद्दीकी, शाह मोहम्मद,मुख्तार आलम,शानू खान, शफ़ीक़, दाऊद,आज़म महमूद,गौरव पासवान,मनोज कुमार,अयाज़ सिद्दीकी,अन्नू अंसारी,रविंदर उमराव, सुशील उत्तम, अनवर अशरफ,ज़ैद बिलाल, ज़ीशान, रॉबिन गुप्ता,पवन उमराव,करन ठाकुर,सय्यद इमरान हुसैन ज़ैदी,मो. दानिश, मो. सरताज़, प्रशांत झा, संदीप साहू,राम अग्रवाल, मो. सज़्ज़ाद,ज़ीशान अली,याकूब अली,अफ़ज़ाल हुसैन,मुबीर मलिक, वासिफ खान, दानिश खान, नासिर आज़ाद,इनायत अली,अमित कौशल, मो. मेराज,लियाक़त जिलानी आदि मौजूद रहे ।

Related News

Leave a Reply