राष्ट्र को मजबूत करने मे युवा दें योगदान - हयात ज़फर हाशमी ...
आतंकवाद मुर्दाबाद वीर जवान ज़िन्दाबाद
कानपुर - एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर कारगिल पार्क मोतीझील में शहीदों को श्रद्धांजलि व आतंकवाद को भारत से उखाड़ फेंकने के लिए कैंन्डिल प्रार्थना सभा आयोजित हुई।
जिसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि बीती 14 फरवरी को एक साल पहले कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में हमारे 40 वीर जवान शहीद हुए थे ,हमारा अपने वीरों को खिराज ए अकिदत पेश करना दायित्व है, हाशमी ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण और विकास के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए पदाधिकारियों ने कैंन्डिल जलाकर श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद विरोधी नारेबाजी की। इस मौके पर हयात ज़फर हाशमी,नदीम सिद्दीकी, आदिल कुरैशी, फैसल, युसुफ मन्सूरी, सरफाराज हसन, महराब, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद ईशान, जमीर खान, राकेश मिश्रा, फैज़ बेग, इरफान बरकाती आदि जौहर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
Leave a Reply