Total Visitors : 5 7 6 5 0 8 6

निरीक्षण में पांच डॉक्टर, तीन स्वास्थ्य कर्मी मिले नदारद ...

स्पष्टीकरण तलब

उन्नाव। पांच डॉक्टर और तीन स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोका गया है। सीएमओ डॉ. कामेंद्र पाल सिंह को निरीक्षण में यह लोग गैर हाजिर मिले थे।उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिलौली, भवानीगंज और सीएचसी असोहा का निरीक्षण किया।
सीएमओ ने हिलौली में ओपीडी, दवा वितरण, प्रसव कक्ष, जेएसवाई वार्ड, रोगियों के उपचार की व्यवस्था देखी। साफ -सफाई न होने पर नाराजगी जताई। उन्हें संविदा पर तैनात डॉ. अमिता चौधरी अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीगंज में डॉ. मृदुल कुमार मिश्रा अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने केंद्र में साफ-सफाई रखने को कहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा में औषधि, उपचार, पैथालॉजी में जांच, प्रसव कक्ष, जेएसवाई वार्ड में भर्ती लाभार्थी के उपचार की जानकारी ली। यहां साफ-सफाई ठीक मिली। उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर डॉ. विमल कुमार आर्य, डॉ. पंकज कुमार, फार्मासिस्ट सत्य प्रकाश मिश्रा, संविदा पर तैनात डॉ. रूबी व स्टाफ नर्स संगीता अनुपस्थित मिलीं। अनुपस्थित कर्मियो का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

 

Related News

Leave a Reply