Total Visitors : 6 0 2 2 2 4 6

विधायक इरफान सोलंकी ने किया छात्रा का सम्मान ...

विधायक इरफान सोलंकी ने किया हुमैरा सिद्दीकी का सम्मान


एचएएल कॉलोनी कानपुर में विधायक हाजी इरफान सोलंकी द्वारा आईआईटी की छात्रा हुमैरा सिद्दीकी को गोल्ड मेडल मिलने पर और जर्मनी से पीएचडी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर सम्मान किया गया । ज्ञात हो कि एम- टेक की छात्रा हुमैरा सिद्दीकी एच ए एल कॉलोनी रामादेवी की निवासी आईआईटी की छात्रा ने ए-टेक में गोल्ड मेडल हासिल करके एचएल कॉलोनी का नाम रोशन किया। जिससे प्रभावित होकर विधायक हाजी इरफान सोलंकी अपने साथियों के साथ उनके आवास 12 /7 एच ए एल कॉलोनी पहुंचकर चांदी का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया। और भविष्य में किसी भी तरह की समस्या के लिए उनसे संपर्क करने के लिए कहा ताकि वह उनका सहयोग कर सकें और जर्मनी में जहां से उन्हें पीएचडी का ऑफर मिला है। उन्होंने बहुत-बहुत मुबारकबाद दी और इस अवसर पर उन्होंने उनके पिता शब्बीर सिद्दीकी साहब और उनकी माता को ऐसी छात्रा की परवरिश और अच्छी शिक्षा के लिए मुबारकबाद दिया इस मौके पर मुख्य रूप से महफूज अख्तर अबरार आलम खान पप्पू मिर्जा तारीख सिद्दीकी और तमाम साथी उपस्थित रहे ।

Related News