Total Visitors : 6 0 4 2 1 5 7

तेजस एक्सप्रेस की ट्रेन होस्टेस बेहोश, लोको अस्पताल में कराय ...

ब्लड प्रेशर डाउन होने से चक्कर

नई दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस की ट्रेन होस्टेस कंचौसी के पास ट्रेन में चक्कर खाकर बेहोश हो गई। ट्रेन में यात्रा कर रहे दो डॉक्टरों आयुषी पांडेय और आशुतोष ने उसे अटेंड किया। ट्रेन करीब आधे घंटे बाद सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यहां उसे कानपुर के लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह ठीक है। ट्रेन करीब 17 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही।

शाम करीब 7:50 बजे जब ट्रेन कंचौसी से छूटी तो ट्रेन में यात्रियों को खान-पान का सामान परोस रही ट्रेन होस्टेस प्रीति पटेल बेहोश होकर गिर गई। चेक करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि यह ब्लड प्रेशर लो होने के लक्षण हैं। ट्रेन में कोई उपकरण या संबंधित दवाएं मौजूद नहीं हैं। प्रीति ने होश आने पर बताया कि चक्कर आ गया था और उसके बाद कुछ याद नहीं। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन होस्टेस के ब्लड प्रेशर डाउन होने से चक्कर आया था।

Related News

Leave a Reply