Total Visitors : 6 0 4 2 0 0 6

मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमिन के तत्वाधान में सामूहिक विवाह ... ...

एक ही छत के नीचे हुआ निकाह लिए सात फेरे 

मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमिन के तत्वाधान में प्रदेश ज्वाइंट सिक्रेट्री हाजी रबीउल्लाह मन्सूरी की अध्यक्षता में बेसहारा बच्चों का निकाह समारोह हीरामन का पुरवा स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित किया गया।प्रदेश ज्वाइंट सिकेट्री हाजी रबीउल्लाह मन्सूरी ने बताया का 7 जोड़ों का निकाह कराया गया।जिसमें 4 जोड़े मुस्लिम और 3 जोड़े हिंदू थे।उनके धर्म के अनुसार विवाह और निकाह कराया गया।बेसहारा बच्चों का निकाह और विवाह उसी प्रकार से कराया गया, जिस प्रकार से एक परिवार के बच्चे का निकाह होता है।दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाई गई। दूल्हे की बारात बेंड बाजे के साथ निकली और बेंड बाजे के साथ बारात में बाराती शामिल हुए नाचते गाते हुए धूमधाम से बारात निकली,विवाह समारोह का आयोजन पूर्ण व्यवस्था के साथ संपन्न किया गया,देखने वालों को सामूहिक विवाह समारोह किसी संपन्न परिवार के एकल विवाह जैसा सुनियोजित प्रतीत लगा।मालूम पड़ा कि यह तो बेसहारा बच्चे हैं और इनका निकाह हाजी रबीउल्लाह मंसूरी करवा रहे हैं और निकाह समारोह में 7 जोड़ों का सामूहिक विवाह निकाह कराया जा रहा है।हाजी रबीउल्लाह मन्सूरी ने कहा कि जोड़ों को उनके दिन चर्या जीवन में ज़रूरत संबंधी सामान को उपहार के स्वरुप भेंट किया गया।जिसमें की डबल बेड, गद्दा, तकिया, बेडशीट, अलमारी, खाने पीने के बर्तन, डिश टीवी, टीवी, पंखा, इंडक्शन आदि सामान उपहार के स्वरुप सभी जोड़ों को भेंट किए गए।मुख्य रुप से उपस्थित हाजी रबीउल्लाह मन्सूरी,रईसउददीन खान,भल्लू,मती उल्ला मंसूरी,अनवार मंसूरी,अतीउल्ला मंसूरी,नासिर खान,युसूफ मंसूरी,शरद सोनकर,शाहजे़ब खान,फरीद खान,सैय्यद सलमान,मो अमान आदि लोग मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply