पांच डाक्टर नौ स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन काटने के निर्देश ...
निरीक्षण में गैर हाजिर
कानपुर देहात। सीएमओ डॉ. हीरा सिंह ने तीन डॉक्टर और चार स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। यह सभी मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी वर्मा के निरीक्षण में गैर हाजिर मिले थे। डिप्टी सीएमओ ने गैर इनके खिलाफ कार्रवाई को लिखा था।डिप्टी सीएमओ निरीक्षण करने सलेमपुर सीएचसी पहुंचे तो वहां ताला लटकता मिला था। अस्पताल में तैनात डॉ. ऐश्वर्या पांडेय, डॉ. रिसिका कादिर, डॉ. शीतल वर्मा, फार्मासिस्ट अरुण कटियार, बार्ड ब्याय कपिल समय से पहले अस्पताल बंद कर चले गए थे। इसके बाद डिप्टी सीएमओ ने राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। वहां संविदा पर तैनात डॉ. ध्रुव सिंह, बार्ड ब्याय राम सिंह, एएनएम पारुल गैर हाजिर मिली थी। इसकी रिपोर्ट डिप्टी सीएमओ ने सीएमओ को को दी। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि डॉ. ऐश्वर्या पांडेय मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में थी। उनके अलावा गैर हाजिर मिले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Leave a Reply