आरोपी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई ...
घंटो चला ड्रामा..
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस को शनिवार देर रात आरोपी के परिजनों ने बंधक बना लिया। सूचना पर थानेदार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह सिपाही को छुड़ाकर आरोपी को थाने लाया गया। यहां घंटों चले ड्रामे के बाद विक्रांत को छोड़ दिया गया।
पनकी पड़ाव निवासी निर्मल गौतम ने विद्यार्थी नगर निवासी विक्रांत सेंगर के खिलाफ जनवरी में एससीएसटी सहित गई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया था। पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह व सिपाही नंदू ने शनिवार रात विक्रांत के घर दबिश दी।
सिपाही पहली मंजिल स्थित उस कमरे में पहुंचा, जहां विक्रांत सो रहा था। इधर विक्रांत की मां संगीता ने बाहर से दरवाजा बंद कर लिया। करीब आधे घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा गया। इंस्पेक्टर पनकी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सिपाही को छुड़ाकर विक्रांत को थाने लाया गया।
विक्रांत के खिलाफ सात साल से कम सजा वाली धाराओं में केस दर्ज है। इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। हालांकि उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमाती वारंट जारी किया है। पुलिस को उसे पकड़कर कोर्ट में पेश करना चाहिए था।
Leave a Reply