समाजसेवी योगदान के लिए एफडीवीएम चेयरमैन का हुआ सम्मान ...
सम्मान प्राप्ति पर समस्त व्यापारियों को है गर्व:एफडीवीएम प्रवक्ता
अखिल भारतीय व्यापार मंडल द्वारा जनहित कल्याणकारी समाजसेवी कार्यो के लिये दि फुटकर दवा व्यापार मंडल चेयरमैन श्री संजय मल्होत्रा को सम्मानित किया गया।
कानपुर:दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल कानपुर नगर मीडिया प्रवक्ता द्वारा आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का समस्त दवा व्यापारियों एवं संग़ठन की ओर से आभार प्रकट करता हूं। पी के न्यूज़ संवाददाता से संग़ठन की ओर से दिए गए अपने साक्षत्कार में बताया कि एबवीएम की ओर से आदरणीय चेयरमैन श्री संजय मल्होत्रा जी को सम्मानित किया जाना हम सब के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरवपूर्ण है। नगर सहित समस्त प्रदेश के दवा व्यापारियों के आदर्श मार्गदर्शक तथा सर्वप्रिय चेयरमैन आदरणीय श्री संजय मेहरोत्रा जी जिन्होंने संगठन के व्यावसायिक दायित्वों के निर्वाहन के साथ साथ मानवीय एवं सामाजिक कार्यो को संगठन के माध्यम से पूरा करने का जो बीड़ा उठाया एवं निस्वार्थ भावना से सबको साथ लेकर अपने कुशल मार्गदर्शन में शुरू किया था आज उस अभियान की ख्याति दवा व्यापार संगठन तक सीमित नही रह गई है बल्कि दूर दूर तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। कानपुर नगर ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश तथा देश के तमाम व्यापारिक संगठनों तक श्री संजय मल्होत्रा जी द्वारा किये जाने वाले जनसेवी कल्याणकारी कार्यो से प्रेरित होकर अन्य संग़ठन भी हमारे संपर्क में है जो कि दि एफडीवीएम चेयरमैन द्वारा शुरू किए गए कार्यो में अपना अपना योगदान देना चाहते है जो कि हम सब के लिये गर्व की बात है !
समारोह एवं सम्मान स्थल
दिनांक 08/09/2019 होटल गगन प्लाज़ा कानपुर नगर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने अपने स्थापना दिवस पर आदरणीय श्री संजय मेहरोत्रा जी को उनके मानवीय एवं सामाजिक कार्यों से प्रेरित हो मोमेंटो एवं सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रशंसा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर नगर सांसद माननीय श्री सत्यदेव पचौरी जी रहे तथा विशेष अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल जी थे ! उपरोक्त दोनों सम्मानित अतिथियों ने श्री संजय मल्होत्रा जी के द्वारा किये जाने वाले कार्यो की प्रशंसा संग भविष्य में निःस्वार्थ सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मंगलमय शुभकामनाएं दी !
समस्त एफडीवीएम सदस्यों पदाधिकारियों संग एफडीवीएम मध्य क्षेत्र अध्यक्ष श्री माजिद रसूल एवं महामंत्री श्री इरफान अहमद खान द्वारा विशेष सम्मान प्राप्ति पर श्री संजय मेहरोत्रा जी को हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की गई।