Total Visitors : 6 0 6 2 5 0 8

सब्जी गोदाम से संदिग्ध हालात में 30 बोरी प्याज की चोरी ...

50 हजार रुपये कीमत की 30 बोरी प्याज चोरी

बिल्हौर(कानपुर) । कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर गांव में एक सब्जी गोदाम से संदिग्ध हालात में 30 बोरी प्याज की चोरी हो गई। पीड़ित सब्जी विक्रेता ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार कस्बे के बहादुर शाह जफर मोहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता नादिर की बीबीपुर गांव में सब्जी गोदाम है। नादिर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी गोदाम से संदिग्ध परिस्थितियों में 30 बोरी प्याज चोरी हो गई। उन्हें घटना की जानकारी मंगलवार दोपहर हो सकी।
बाजार में चोरी हुए प्याज की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। पीड़ित सब्जी व्यापारी ने कुछ स्थानीय लोगों पर चोरी का संदेह भी जताया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। वही मामले में इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related News