कानपुर से प्रयागराज के लिए तैयार हो रहा इलेक्ट्रिक रूट ...
मेन लाइन बाधित हुई तो नहीं फंसेंगी ट्रेनें
कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के लिए वैकल्पिक रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि नए साल से प्रयागराज जाने के लिए फतेहपुर के अलावा दूसरे रूट से भी आ जा सकेंगे। यह रूट उन्नाव से बीघापुर-लालगंज-ऊंचाहार होते हुए प्रयागराज है। अभी तक दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर से प्रयागराज तक जाने की मेन इलेक्ट्रिक रेल लाइन फतेहपुर रूट है।रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से दिल्ली और प्रयागराज जाने के लिए वैकल्पिक रूट तैयार किए हैं। इससे यात्रियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा। मसलन कानपुर से नई दिल्ली जाने के लिए कन्नौज-फर्रुखाबाद-मथुरा होकर इलेक्ट्रिक लाइन इसी साल अक्तूबर तक तैयार हो जाएगी।कानपुर से प्रयागराज जाने के लिए उन्नाव-बीघापुर-ऊंचाहार लाइन विकसित हो जाएगी। अभी तक प्रयागराज जाने के लिए डीजल इंजन से ट्रेनें इस रूट पर चल रही हैं। इसमें कानपुर से प्रयाग स्टेशन जाने वाली प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस भी है।
‘उन्नाव-बीघापुर-लालगंज-ऊंचाहार होकर प्रयागराज जाने के लिए विद्युतीकरण काम तेजी से चल रहा है। इसके बनने से प्रयागराज जाने के लिए एक और नया इलेक्ट्रिक रूट बन जाएगा। इससे फतेहपुर होकर जाने वाली लाइन पर ट्रेनों का लोड भी कम होगा।’ - विक्रम सिंह, जनसंपर्क निरीक्षक, उत्तर रेलवे वाया कानपुर सेंट्रल।
Leave a Reply