विधानसभा सीट पर 20 उम्मीदवारों ने दाखिल किए थे नामांकन ...
पांच निर्दलियों का नामांकन सही
कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नामांकन करने वालों के आवेदन पत्रों की मंगलवार को जांच की गई। इसमें 11 लोगों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। सभी में कुछ न कुछ गलतियां पाई गईं।इस तरह 20 में से अब केवल नौ प्रत्याशी बचे हैं। तीन को नामांकन पत्रों की वापसी है, माना जा रहा है कि कुछ और लोग नामांकन वापस ले सकते हैं। सभी प्रमुख पार्टियों भाजपा, बसपा, कांग्रेस और सपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।इसके अलावा पांच निर्दलियों का नामांकन भी सही रहा। रिटर्निंग आफीसर ने बताया कि नाम वापसी के बाद तय होगा कि उप चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में हैं। 21 को मतदान और 24 अक्तूबर को मतगणना होगी।
Leave a Reply