विकलांग पार्टी दिव्यांग उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन दिया, ...
पुलिस द्बारा दिव्यांग का उत्पीड़न करने के विरोध में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को दिया ज्ञापन
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस अधीक्षक अपराध से मिल कर पुलिस चौकी रावतपुर गांव के इंस्पेक्टर कैलाश चन्द्र दुबे द्बारा दिव्यांग दिनेश कुमार यादव का नाजायज उत्पीड़न की शिकायत किया। ज्ञात हो कि 116/97 रावतपुर गांव निवासी दिव्यांग दिनेश कुमार यादव के माता-पिता का बड़े बेटे प्रमोद कुमार से विवाद है। दिनेश कुमार यादव की मां श्रीमती मिथलेश कुमारी ने बड़े बेटे प्रमोद व उसकी पत्नी के खिलाफ उपजिलाधिकारी कानपुर को पत्र देकर उत्पीडन से मुक्त कराने, मकान खाली कराने,भरण पोषण के लिए खर्चा दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी ने थाना कल्यानपुर से रिपोर्ट मांगी थी। प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी रावतपुर गांव पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर कैलाश चन्द्र दुबे ने प्रमोद कुमार को चौकी में बुलाया और उससे लेन देन करने के बाद मिथलेश कुमारी व दिव्यांग दिनेश को बुला कर गाली गलौज किया। फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी है।आय दिन सिपाहियों से फोन करवा कर प्रमोद के पक्ष में समझौता करने का दबाव डालते हैं। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग दिनेश कुमार यादव व उनकी मां का उत्पीड़न करने वाले इंस्पेक्टर व प्रमोद कुमार के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
कानूनन बेटे को माता पिता की मर्जी के बगैर घर में रहने का अधिकार नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राजेश यादव ने जांच करवा कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, बंगाली शर्मा आदि मौजूद थे।