आपातकालीन खिड़की से कूद 55 सवारियाें ने बचाई जान ...
जनहानि बची
कानपुर देहात में कानपुर से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बुलंदशहर डिपो की बस रसूलाबाद के पास शहवाजपुर स्थित निचली राम गंगा नहर पुल की रेलिंग टूटी होने के कारण बस हवा में लटक गई। जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आननफानन में सवारियों ने बस का आपातकालीन दरवाजा और खिड़की खोलकर अपनी अपनी जान बचाने के लिए कूदना चालू कर दिया। सूचना पर रसूलाबाद के सीओ रामशरण सिंह ने पुलिस बल व क्रेन व जेसीबी मशीन ले जाकर नहर में आधी लटकी हुई बस को बाहर निकलवाया।
इसके बाद बस को दिल्ली के लिए रवाना कराया। बस में 55 सवारियां बताई जा रही थी। बस का आधा टायर रेलिंग पर जाकर टिक गया। चालक मोहन सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगाकर बस रोकी। इससे जनहानि होते बच गयी। नहर में पानी देखकर हड़बड़ाहट से सवारियों में भगदड़ मच गई।
Leave a Reply