पुलिस को देख छत से कूदा आरोपी, हाथ-पैर टूटे ...
वायरल वीडियो से हुई पहचान
कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में दबिश देने पहुंची पुलिस से डरकर आरोपी ने छत से छलांग लगा दी। इससे उसके हाथ-पैर टूट गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सही होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मंधना में एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था। इसमें चौबेपुर निवासी शिवम यादव को 12-15 लोग पीटते दिख रहे थे। शिवम ने चार नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फुटेज से मंधना के कुम्हारन टोला निवासी दीपक और उसके पिता राजू की पहचान हुई। गिरफ्तारी के लिए बिठूर पुलिस मंगलवार देर रात घर पर दबिश देने गई। दीपक तो भाग गया, जबकि राजू छत से कूद गया।
इससे वह घायल हो गया। राजू की पत्नी ने वीडियो बनाकर वायरल किया कि पुलिस ने राजू को पीटा और हाथ-पैर तोड़ दिए हैं। एसपी पश्चिम ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। एक वीडियो में खुद घायल राजू ने छत से कूदने की बात कही है।
Leave a Reply