पीएम मोदी के शहर आगमन के दौरान जल निगम अफसरों का कारनामा ...
जांच शुरू..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर आगमन के दौरान बिना टेंडर प्रक्रिया के ही ठेकेदार से काम कराना जल निगम अफसरों के गले की फांस बन गया है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की ओर से विधानसभा में मामला उठाने पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मामले पर जांच बैठा दी है।
डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके आधार पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने प्रधानमंत्री 14 दिसंबर को शहर आए थे। प्रधानमंत्री गंगा बैराज पर बने अटल घाट भी गए थे।
गंगा बैराज पर जल निगम का 200 एमएलडी का वॉटर प्लांट है। इसके मेंटीनेंस, रंग-रोगन आदि के कामों का करीब 50 लाख का ई-टेंडर जारी किया गया था। आरोप है कि प्रधानमंत्री के दौरे की आड़ में टेंडर खुलने से पहले ही एक ठेकेदार से सारे काम करा लिए गए। टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले ठेकेदारों ने इसकी शिकायत सपा विधायक से की थी। इस पर बाजपेई ने विधानसभा में सवाल उठाया था।
Leave a Reply