शहर के ग्रेपलिंग प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी होगें सम्मानित.. ...
आज करेंगी शहर के ग्रेपलिंग प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी को महामहिम सम्मानित
कानपुर।खेल दिवस के अवसर पर राजभवन में विभिन्न खेलों के विश्वविद्यालई स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी व उनके प्रशिक्षको को आज महामहिम राज्यपाल सम्मानित करेंगे।बताते चलें ग्रैप्पलिंग खेल जो पहली बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में सम्मिलित किया गया। जिसका प्रशिक्षण शहर के सुनील चतुर्वेदी ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर व सैम हिंगबाटम यूनिवर्सिटी इलाहाबाद के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया।जिसके फल स्वरुप विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक अर्जित किया।इसी कड़ी में महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति कानपुर शहर के उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी को भी सम्मानित करेंगी। जो शहर के लिए गौरव की बात है। सुनील चतुर्वेदी पूर्व में उत्कृष्ट कार्य हेतु भारत देश में विभिन्न राज्यों सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूटान देश में भी सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्होंने इसका श्रेय लक्ष्मण एवार्डी उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान महासचिव रवि कांत मिश्रा को दिया।महासचिव रविकांत मिश्रा ने बताया की हम गौरवान्वित है कि फेडरेशन के महासचिव शिव कुमार पंचाल एवं उo प्रo ग्रेपलिन्ग संघ के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश के ग्रेपलिन्ग खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक को महामहीम राज्यपाल उत्तर प्रदेश 29 अगस्त को राजभवन लखनऊ में सम्मानित करेंगे।
Leave a Reply