पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का फरार इनामी ...
पोस्टमार्टम में हुई थी हत्या की पुष्टि
रसूलाबाद (कानपुर देहात)। हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी मनोज को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। सीओ रसूलाबाद रामशरण सिंह ने बताया कि 28 मई 2017 को सूरजपुर-तिश्ती मार्ग पर बरगद के पेड़ से धर्मूपुर गांव निवासी कौशल (22) का शव फांसी पर लटकता मिला था। पोस्टमार्टम में कौशल की हत्या की पुष्टि हुई थी। उसके सिर व शरीर पर कई चोटें मिली थीं। मामले में कौशल के पिता शिवनारायण ने छह जून 2017 को गांव के सूबेदार, अरविंद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विवेचना में नामजद सूबेदार व अरविंद को पुलिस ने निर्दोष था।
वहीं सूरजपुर निवासी मेवालाल और उसके बेटे मनोज और भतीजी मीना को पुलिस ने हत्या का आरोपी बनाया था। पुलिस ने मेवालाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मीना ने 28 अक्तूबर को कोर्ट में समर्पण कर दिया। वहीं, मामले फरार मनोज पर एसपी अनुराग वत्स ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार की देर शाम थाना प्रभारी ने टीम के साथ तिस्ती तिराहे से हत्यारोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया।
Leave a Reply