सीएसए के चार छात्र एक साल के लिए निलंबित.... ...
हॉस्टल से हमेशा के लिए निष्कासित
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में बवाल, मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले चार छात्र एक साल के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। कुलपति प्रो. सुशील सोलोमन ने विश्वविद्यालय की जांच कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। चारों को हॉस्टल से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया गया है। मारपीट के एक अन्य मामले में दो छात्रों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। विश्वविद्यालय में पिछले दिनों शराब के नशे में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। बवाल बढ़ने पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवी छात्रों ने लोहे की सीढ़ी फेंक दी थी।पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया था। विवि प्रशासन ने भी जांच में चारों को दोषी मानते हुए कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इस आधार पर चारों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। स्कॉलरशिप पर भी रोक लगा दी गई है।
दो अन्य छात्रों को नोटिस
मारपीट और गाली-गलौज के एक अन्य मामले में भी जांच समिति ने दो छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है। इन छात्रों ने भी शराब के नशे में आपस में मारपीट की थी। पुलिस ने इन दोनों का भी चालान किया था। जांच कमेटी ने चारों छात्रों पर लगे आरोपों को सही पाया था। ऐसे में उन पर कार्रवाई जरूरी थी। जो छात्र अनुशासनहीनता करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रो. सुशील सोलोमन, कुलपति, सीएसए
Leave a Reply