ट्रेन के एसी कोच में सफर करना है तो कंबल साथ ले जाइए ...
कोरोना का डर
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब किसी भी ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों को कंबल नहीं मिलेंगे। सिर्फ बिछाने के लिए चादर ही दी जाएगी। कंबल की रोजाना धुलाई न हो पाने की वजह से यह कदम उठाया गया है। इसलिए जब तक इसका खतरा टल नहीं जाता है किसी भी कोच में कंबल नहीं दिए जाएंगे।
इसके अलावा एसी कोच में 25 डिग्री सेल्सियस पर तापमान स्थिर किया जाएगा। एसी कोच में लगे पर्दे भी हटाए जाएंगे। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से आए आदेश के अनुसार यह व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा स्टेशन परिसर में कई जगह सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। रिजर्वेशन और जनरल टिकट काउंटर, प्लेटफार्मों, लिफ्ट और सीढ़ियों की रेलिंग पर छिड़काव किया गया। लोको अस्पताल और अनवरगंज स्टेशन की बैरक में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सभी रेल कर्मियों और यात्रियों को नसीहत दी है कि अगर किसी को भी इस तरह के लक्षण मिलते हैं तो चेकअप कराएं। केस पॉजिटिव होने पर छिपाएं नहीं बल्कि बता दें।
Leave a Reply