यातायात की समस्या के लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक ...
कानपुर-गंभीर समस्या यातायात व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने सुगम यातायात देने के लिए प्रसिडेंट आई०आर०टी०ई०(इंस्टीयूटू ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन )के डा० रोहित बलूजा ने शहर के यातायात पर अध्ययन कर एक प्रजेंटेशन जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में प्रस्तुत किया प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मृत्यु कानपुर में होती है जो केवल लोगो की जानकारी होते हुए भी नियमो के पालन में लापरवाही बरते के कारण ही होती है डा० बलूजा ने अब तक 16 देशो में यातायात सुधाने पर काम कर रहे है जिसमें फिलिस्तीन,अमेरिका इंडोनेशिया तथा श्रीलंका जैसे देश में ट्रैफिक कन्सर्टन्ट के रूप में कार्य कर रहे है भारत सरकार ने भी उन्हें कन्सर्टन्ट के रूप में लिया है जो यातायात के नियमो में भी संशोधन जैसे कार्य में कार्य कर रहे है श्री बलूजा का फरीदाबाद में इंस्टीटयूट है श्री बलूजा ने कानपुर के यातायात को सुगम बनाने के लिए एक कोर कमेटी बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी को बताया जिस जिसे तत्काल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया इस कोर कमेटी में नगर निगम,ट्रैफिक,एनएचएआई लोक निर्माण विभाग,केडीए तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट होंगे जो शहर के यातायात पर मंथन कर कार्य योजना बनायेंगे उन्होंने बताया की प्रथम चरण में शहर के 2 चौराहो को लिया जायेगा जिसमें समस्त प्रकार के आधुनिक संसाधन इंजीनियरिंग सिस्टम लागू किया जायेगा जिसमें रोड मैपिंग,ओवर स्पीडिंग सिस्टम , स्टाप लाइन,आधुनिक कैमरे आदि लगाया जायेगा फिर अलगे फेस में 10 चौराहो में ये कार्य किया जायेगा
जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को यातायात नियमों को गंभीरता से पालन करना चाहिए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से आप तथा आपका परिवार सुरक्षित रहता है सभी ट्रैफिक लाईट से ही हिसाब से चले , सीट बेल्ट लगाए हेलमेट पहने और उसका हुक अवश्य लगाए ,तीन सवारी बैठा के वाहन न चलाये इस महा अभियान में सभी लोग को आगे आना होगा और यातायात नियमों का पूणर्तया पालन भी करना होगा
बैठक में एएसपी अविनाश पाण्डेय,एसपी ट्रैफिक,केडीए सचिव,अपर नगर आयुक्त आरटीओ,सीओ ट्रैफिक लोक निर्माण विभाग तथा टी आई आदि उपस्थित थे
Leave a Reply